चतरा : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन चतरा के तहत बीपीएल व एपीएल परिवारों के लिए अब तक 54 हजार 674 व्यक्तिगत अल्प व्यय शौचालय का निर्माण कराया गया है. इसमें बीपीएल के 51 हजार 838 व एपीएल का 3836 शौचालय बनाया गया. शौचालय का निर्माण 55 सौ की लागत से करायी जा रही है.
इसमें नौ सौ रुपये लाभुक लगा रहे हैं. जिले में अल्प व्यय शौचालय का निर्माण वर्ष 2005-06 से कराया जा रहा है. पूर्व में एनजीओ के माध्यम से यह कार्य कराया जाता था, लेकिन पंचायत चुनाव होने के बाद ग्राम जल स्वच्छता समिति द्वारा करायी जा रही है. जलसहिया के देख-रेख में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है.
शौचालय को लेकर जागरूकता बढ़ी : एक दशक पूर्व शहरों में ही शौचालय की व्यवस्था होती थी. गांव के लोग खुले में शौच करते थ़े, लेकिन धीरे-धीरे गांवों में भी शौचालय को लेकर जागरूकता बढी है. कई लोगों ने बिना सरकारी सहायता के अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराकर लाभ उठा रहे हैं.
निर्मल भारत अभियान के तहत पूरे जिले में शौचालय का प्रयोग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही खुले में शौच करने से होने वाली नुकसान की भी जानकारी दी गयी.
क्या कहते हैं ग्रामीण : पत्थलगड्डा प्रखंड बाजोबार गांव के रामदेव प्रसाद ने बताया कि पांच माह पूर्व अल्प व्यय शौचालय बनाया गया. तब से इसका लाभ उठा रहे हैं. इसके पूर्व वे खेत, खलिहान व खुले मैदान में शौच करते थ़े नावाडीह की महिला सबीता देवी ने बताया कि गांव की घने आबादी होने के कारण शौच के लिए एक किमी दूर जाना पड़ता था. घर में शौचालय बनने से काफी राहत मिली है.
क्या कहते हैं अधिकारी : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यपालक अभियंता श्याम नारायण प्रसाद ने बताया कि कम लागत में बेहतर शौचालय का निर्माण करने के उद्देश्य को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सभी बीपीएल परिवारों के घरों में अल्प व्यय शौचालय निर्माण कराया जा रहा है.
साथ ही एपीएल परिवारों को भी इसका लाभ दिया जायेगा. इस शौचालय से लोगों का मान-सम्मान बढ़ा है. खुले में शौच करने से कई बीमारियां जैसे हैजा, डायरिया, पोलियो होती है. सहिया के माध्यम से शौचालय का निर्माण किया जा रहा है.
– दीनबंधु –