Advertisement
20 करोड़ का हुआ नुकसान
माओवादी बंदी : जिले में दूसरे दिन भी रहा असरदार नहीं चले लंबी दूरी के वाहन आॅटो चालकों की रही चांदी केंदू पत्ता व वन उत्पादकों के दाम बढ़ाने को लेकर बुलायी गयी थी बंद चतरा : भाकपा माओवादियों का बंदी जिले में दूसरे दिन भी असरदार रहा. लंबी दूरी के एक भी वाहन नहीं […]
माओवादी बंदी : जिले में दूसरे दिन भी रहा असरदार
नहीं चले लंबी दूरी के वाहन आॅटो चालकों की रही चांदी
केंदू पत्ता व वन उत्पादकों के दाम बढ़ाने को लेकर बुलायी गयी थी बंद
चतरा : भाकपा माओवादियों का बंदी जिले में दूसरे दिन भी असरदार रहा. लंबी दूरी के एक भी वाहन नहीं चलें. सड़कें वीरान रही व बाजारों में सन्नाटा छाया रहा. दो दिन के बंदी में 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. टंडवा के आम्रपाली में कोयला डिस्पैच का कार्य ठप रहा. एनटीपीसी के पावर प्लांट का काम काज भी पूरी तरह से ठप रहा. कई जगहों पर माओवादियों के डर से बैंक बंद रहें. जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी हुई. सरकारी कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति कम देखी गयी. सिमरिया के कई पेट्रोल पंप माओवादियों के डर से बंद रहा.
बाइक चालक अधिक दाम पर पेट्रोल लेते देखे गये. बंद का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखा गया. बंदी में ऑटो चालकों की चांदी रही. मंगलवार को कई जगह लगनेवाले साप्ताहिक हाटों में व्यापारियों के नहीं पहुंचने के कारण किसानों को साग-सब्जी सस्ते दरों में बेचनी पड़ी.
चतरा से गया, पटना, हजारीबाग, कोडरमा, रांची, बोकारो, धनबाद, गिरीडीह, गुमला, गढवा, पलामू आदि जगहों पर चलनेवाले एक भी यात्री बस नहीं चलें. दैनिक मजदूरों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा. बंद का असर सिमरिया, लावालौंग, कुंदा, टंडवा, प्रतापपुर, हंटरगंज, इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर, पत्थलगड्डा, कान्हाचट्टी में भी देखा गया. पुलिस सड़क पर गश्त लगाती रही. जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. माओवादियों ने केंदू पत्ता व वन उत्पादकों के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर यह बंद बुलायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement