13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री परिवहन के नियमों की हो रही है अनदेखी

इटखोरी. चतरा जिले में यात्री परिवहन नियमों की अनदेखी कर बसों का संचालन किया जा रहा है. यात्रियों के जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा बस मालिक उठा रहे हैं. लोगों की जान की परवाह किये बिना क्षमता से अधिक सवारी बैठाये जाते हैं. परिवहन एक्ट की धारा 177 के तहत स्वीकृत यात्री संख्या से […]

इटखोरी. चतरा जिले में यात्री परिवहन नियमों की अनदेखी कर बसों का संचालन किया जा रहा है. यात्रियों के जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा बस मालिक उठा रहे हैं. लोगों की जान की परवाह किये बिना क्षमता से अधिक सवारी बैठाये जाते हैं. परिवहन एक्ट की धारा 177 के तहत स्वीकृत यात्री संख्या से अधिक सवारी बैठाना अपराध है. इटखोरी में खुलेआम नियमों का उल्लंघन हो रहा है. इस मामले में जिला परिवहन पदाधिाकरी भी बेपरवाह बने हुए हैं.

समय पर पूरा करें डोभा का निर्माण : बीडीओ

इटखोरी. बीडीअो जयाशंखी मुरमू की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास योजनाअों की समीक्षा बैठक हुई. इसमें डोभा निर्माण कार्य पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी. बीडीअो ने सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व जनसेवकों को समय सीमा के अंदर डोभा निर्माण कराने का निर्देश दिया.

बीडीअो ने योजना बनाअो अभियान के तहत चयनित सभी योजनाअों का अभिलेख खोलने का प्रशासनिक स्वीकृति के लिए मांगा. लंबित इंदिरा आवास का निर्माण शीघ्र पूरा करने, खराब चापानलों की सूचना के लिए पुस्तिका उपलब्ध है. इसमें सूचना दर्ज करा सकते हैं. बैठक में पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक उपस्थित थे.

कोरी में बीमार बिरहोरों का किया गया इलाजसोमरी बिरहोरिन को हजारीबाग सदर अस्पताल में कराया गया भरती

सिमरिया. कोरी बिरहोर कॉलोनी के बीमार बिरहोरों का शुक्रवार को इलाज किया गया. वहीं प्राथमिक इलाज के बाद सोमरी बिरहोरिन को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल में भरती कराया गया.

सिमरिया से चिकित्सकों का टीम कोरी पहुंच कर करीब एक दर्जन से अधिक बीमार बिरहोरों का इलाज किया. डीसी के निर्देश पर चिकित्सकों ने बीमार बिरहोरों का इलाज किया. प्रभात खबर ने इस खबर को प्रमुखता से छापा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें