चतरा : लाइन मुहल्ला महुआ चौक निवासी सलीम जावेद का पुत्र दस वर्षीय फरहान जावेद 11 मार्च से लापता है. इस संबंध में सदर थाना में सनहा दर्ज कराया गया है. फरहान एनडीपीएस स्कूल के कक्षा पंचम का विद्यार्थी है.
सलीम जावेद ने बताया कि सुबह सात बजे फरहान साइकिल से घर से निकला था, वापस नहीं लौटा. सभी रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. उन्होंने आम लोगों से मोबाईल नंबर 9470507786 व 8809539786 पर सूचना देने की अपील की है.