Advertisement
उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवादा में शिक्षकों की कमी
दो शिक्षक के भरोसे 530 बच्चों का भविष्य सिमरिया : प्रखंड के उत्क्रमित उवि नवादा में शिक्षकों की कमी है. यहां पर एक सरकारी व एक प्रतिनियोजित शिक्षक पदस्थापित हैं. जबकि विद्यालय में 530 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. शिक्षकों की कमी के कारण यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं सभी विषयों […]
दो शिक्षक के भरोसे 530 बच्चों का भविष्य
सिमरिया : प्रखंड के उत्क्रमित उवि नवादा में शिक्षकों की कमी है. यहां पर एक सरकारी व एक प्रतिनियोजित शिक्षक पदस्थापित हैं. जबकि विद्यालय में 530 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं.
शिक्षकों की कमी के कारण यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं सभी विषयों की पढ़ाई नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. सुदूरवर्ती गांव होने के कारण गरीब तबके के बच्चे पढ़ाई से वंचित हैं. प्रधानाध्यापाक अशोक सिंह कभी कभार बच्चों की क्लास लेते हैं. बाकी दिन विद्यालय के काम काज में लगे रहते हैं. वहीं एक अन्य प्रतिनियोजित शिक्षक बच्चों की क्लास लेते हैं.
इन विषयों की नहीं होती है पढ़ाई: विद्यालय में हिंदी के अलावा विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान, अंग्रेजी समेत कई विषयों से छात्र-छात्राओं को वंचित रहना पड़ता है.
प्रधानाध्यापक ने कहा
प्रधानाध्यापक अशोक सिंह ने बताया कि इससे पूर्व दो शिक्षक गणेश कुमार व सुनील कुमार पदस्थापित थे. लेकिन शिक्षक बहाली में अन्य जगहों पर स्थानांतरित कर दिया गया. कई बार शिक्षा विभाग से विद्यालय में शिक्षक प्रतिनियुक्त करने की मांग की गयी, लेकिन अबतक नियुक्ति नहीं की गयी है. जिससे कक्षा एक से दस तक के बच्चों का पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
ग्राशिस अध्यक्ष ने कहा
ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष संतार राम ने कहा कि आये दिन बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. मैने डीइओ से अविलंब शिक्षक की नियुक्त करने का आग्रह किया है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement