लावालौंग : लमटा में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान 50 से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया. जनता दरबार में वृद्धा पेंशन के 25, दाखिल-खारिज के चार, इंदिरा आवास के 15, चापाकल से संबंधित चार, वासगीत परचा के एक, जन्म प्रमाण पत्र के चार व मृत्यु प्रमाण पत्र के तीन मामलों का निष्पादन किया गया.
इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा. सड़क, शिक्षा, बिजली व स्वास्थ्य जैसी समस्याओं के समाधान की मांग की. अधिकारियों ने समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर बीडीओ दिनेश सुरीन, थाना प्रभारी चंद्रमा सिंह, मुखिया अमित चौब, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव श्रीकांत पांडेय, वार्ड सदस्य पवन, नेपाल गंझू, बालेश्वर गंझू आदि थे.