गोमिया : चतरोचटी थाना क्षेत्र के झुमरा पहाड़ की तलहटी अमन पहाड़ के अमन नाला के समीप रविवार की रात पुलिस और नक्सलियों के बीच तीन घंटे तक चली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया. वहीं एक महिला नक्सली को पुलिस ने घटनास्थल से हिरासत में लिया है. इस महिला नक्सली का नाम ललिता देवी है. मुठभेड़ में पुलिस की ओर से दो से ढ़ाई सौ राउंड गोली चली, वहीं नक्सलियों की ओर से सौ राउंड गोली चलने की खबर है.
रणनीति के साथ हुई कार्रवाई: अभियान एएसपी संजय कुमार को झुमरा पहाड़ के अमन नाला क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा कैंप करने की सूचना मिली थी.
इसी के अाधार पर आइजी तदाशा मिश्र, डीआइजी, शंभु ठाकुर, एसपी वाइएस रमेश ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए तत्काल एक टीम बनायी. सात फरवरी को सीआरपीएफ, कोबरा, पुलिस आदि कई थानों के पुलिस शाम को अमन नाला की ओर कूच कर गये थे. पुलिस ने शाम को अमन नाला व चैंयाटांड़ के अलावा दंडरा क्षेत्र के निकट पहाड़ की ओर नक्सलियों के खिलाफ घेराबंदी करते हुए सर्च अभियान चलाया.
नक्सलियों ने किया पहला वार
रविवार की शाम करीब सात बजे अमन नाला के पास सीआरपीएफ 26 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार सिंह सर्च अभियान में लगे थे. सतर्कता बरतते हुए श्री सिंह आगे बढ़े. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा चलायी गोली श्री सिंह के हाथ के बगल से कपड़ा को छूते निकली.
सीआरपीएफ के बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. नक्सलियों एव जवानों के बीच करीब तीन घंटे मुठभेड़ चली. इसमें एक 18 से 19 साल का नक्सली मारा गया तथा कई नक्सलियों के हताहत होने की सूचना है. नक्सली पुलिस के सामने टिक नहीं पाये. अंधेरे का फायदा उठा कर नक्सली घायल साथियों को लेकर भाग गये.
कई नक्सलियों के मारे जाने का अनुमान
घटना के बाद पुलिस ने रात में ही एफबीजीएम का इस्तेमाल किया. घटनास्थल पर मृतक का शव तथा दूर-दूर तक बिखरे कई सामान बरामद किये गये. मृत नक्सली के साथ एक राइफल के अलावा काफी मात्रा में उपयोगी सामानों में चावल, कपड़ा, शॉल, दवा, बैग, नक्सली साहित्य, सब्जी, आलू आदि खाने-पीने का सामान पुलिस ने बरामद किया.
घटनास्थल के पास बड़े क्षेत्र में खून का धब्बा मिला. इससे मुठभेड़ में कई नक्सलियों के हताहत होने का अनुमान किया जा रहा है. इधर, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आइजी तदाशा मिश्र, डीआइजी शंभु ठाकुर, एसपी वाइएस रमेश, सीआरपीएफ 26 बटालियन के बोकारो के डीआइजी बीके टोपो, दीपक कुमार, विकास पांडेय, मनोज डांग आदि वरीय पुलिस पहुंचे व घटनास्थल का जायजा लिया.
अभियान जारी रहेगा : आइजी
आइजी तदाशा मिश्र ने घटनास्थल पर पत्रकारों से कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है और आगे भी वृहद रूप से जारी रहेगा. उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और तेज करने की बात कही. अभियान में जुड़े तमाम अधिकारियों व पुलिस बल को बधाई देते हुए कहा कि अब क्षेत्र से नक्सलियों के पैर उखड़ चुके हैं तथा पुलिस अपने मिशन में हर हाल में कामयाब हो रही है.
अमन नाला के समीप पुलिस व नक्सलियों के बीच तीन घंटे चली मुठभेड़
दोनों और से 300 राउंड से ज्यादा फायरिंग
बरामद सामान : एक राइफल के अलावा कपड़ा, शॉल, दवा, बैग, नक्सली साहित्य, चावल, सब्जी, आलू आदि खाने-पीने के सामान.
8-14 मृत नक्सली का शव
8-15 बरामद सामान
8-16 घटनास्थल पर आइजी एव अन्य अधिकारी