जिला परिषद की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
चतरा : जिला परिषद बोर्ड की बैठक शुक्रवार को विकास भवन में जिप अध्यक्ष ममता देवी की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में जिला परिषद के कार्यो का निष्पादन करने के लिए स्थायी रूप से एक लेखा लिपिक, एक पत्रचार लिपिक व दो कंप्यूटर ऑपरेटर को बहाल करने का निर्णय लिया गया.
वहीं डीआरडीए में कार्यरत रोकड़ पाल मिहिर कुमार राय को जिला परिषद के लेखा कार्य का पर्यवेक्षण हेतु प्रतिनियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया.
जिला परिषद के कार्य अधिक होने के कारण एक झारखंड प्रशासनिक सेवा संवर्ग के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति व इटखोरी डाकबंगला परिसर में अदद बैंक्वेट हॉल बनाने का अनुमोदन किया गया.
जिप अध्यक्ष ममता देवी ने बताया कि सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य व सामग्री की खरीदारी निर्धारित दर पर करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि दो कंप्यूटर सेट, दो प्रिंटर, एक रंगीन प्रिंटर, फैक्स मशीन, इंटरनेट कनेक्शन, चार टेबल व छह रिवॉलबिंग चेयर की खरीदारी की जायेगी. जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिला अभियंता चंद्रदेव 31 जनवरी 2014 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
रिक्त पद पर प्रतिनियुक्ति व पदस्थापना पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में जिप सदस्य बालेश्वर कुशवाहा, पृथ्वी गंझू, अनिता देवी, यशोदा देवी, आशा देवी, सुनीता भारती, सुषमा देवी, रीना देवी आदि थे.