Advertisement
स्थानीय स्तर पर योजना बनायें
मनरेगा के तहत योजना बनाओ अभियान को लेकर कार्यशाला, डीसी ने कहा चतरा : मनरेगा के तहत योजना बनाओ अभियान 2016-17 को लेकर बुधवार को विकास भवन में कार्यशाला हुई़ उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि गांव की समस्या गांव के ही लोग जानते हैं. उन्होंने लोकल स्तर पर प्लानिंग करने, स्किम बनाने व नयी […]
मनरेगा के तहत योजना बनाओ अभियान को लेकर कार्यशाला, डीसी ने कहा
चतरा : मनरेगा के तहत योजना बनाओ अभियान 2016-17 को लेकर बुधवार को विकास भवन में कार्यशाला हुई़ उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि गांव की समस्या गांव के ही लोग जानते हैं. उन्होंने लोकल स्तर पर प्लानिंग करने, स्किम बनाने व नयी तकनीक का विकास करने की बात कही़ समस्याएं खोज कर उसका निदान करें.
डीसी श्री कुमार ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन से संबंधित योजनाओं का चयन किया जाना है़ इसके तहत सोशल, रिसोर्स व रिजनल मैप तैयार किया जायेगा़ उक्त ग्रुप में शामिल लोग घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर आंकड़ा तैयार करेंगे़ योजनाओं का समाधान रैंकिंग के आधार पर किया जायेगा़ श्री कुमार ने कहा कि सभी विभाग से समन्वय बना कर मनरेगा के तहत कार्य किया जायेगा़ इस योजना के तहत जिला परिषद की योजना का भी चयन किया जायेगा़ उन्होंने मनरेगा का बजट तैयार करने का निर्देश दिया़ डीडीसी बिरसाय उरांव ने कहा कि योजना बनाओ अभियान से गांव के गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठेगा़
गांव की मूलभूत समस्याएं दूर होंगी़ मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी कमरू जामा, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा,डीइओ मुक्ति रानी सिंह, डीपीओ बंधु फर्नांडिस, जिला सहायक परियोजना पदाधिकारी सुशील चंद्र वर्मा, पीओ फनेंद्र गुप्ता, अशेश्वर प्रजापति, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर शर्मा आदि थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement