Advertisement
लावालौंग में पांच किलो का सिलिंडर बम बरामद
लावालौंग (चतरा) : पुलिस ने गुरुवार को चतरा-लावालौंग पथ पर रतनाग मोड़ के पास से पांच किलो का सिलिंडर बम बरामद किया़ सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने मौक पर पहुंच कर बम को निष्क्रिय कर दिया़ सीआरपीएफ की लावालौंग एफ कंपनी के सहायक कमांडेंट अमन कुमार ने बताया कि पोलिंग व पुलिस पार्टी को […]
लावालौंग (चतरा) : पुलिस ने गुरुवार को चतरा-लावालौंग पथ पर रतनाग मोड़ के पास से पांच किलो का सिलिंडर बम बरामद किया़ सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने मौक पर पहुंच कर बम को निष्क्रिय कर दिया़ सीआरपीएफ की लावालौंग एफ कंपनी के सहायक कमांडेंट अमन कुमार ने बताया कि पोलिंग व पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने बम प्लांट किया था़
पथ की जांच डॉग स्क्वायड से करायी गयी़ इस क्रम में बम का पता चला. श्री कुमार ने कहा कि बम फटने से काफी नुकसान होता़ मालूम हाे कि लावालौंग के रतनाग में मतदान केंद्र बनाया गया है़ मतदानकर्मी इसी रास्ते से मतदान कराने जानेवाले थे़ इसके पूर्व जवानों ने उक्त पथ को करीब तीन घंटे तक सील कर दिया था़ राहगीरों के आने-जाने पर रोक लगा दी गयी थी़ मौके पर झारखंड जगुआर व जिला बल के जवान मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement