हंटरगंज : थाना क्षेत्र के डाहा गांव के समीप दीपक केवल इंडिया लिमिटेड विद्युत पावर में काम कर रहे मुंशी सहित तीन लोगों को अज्ञात अपराधियों ने पीटा. बताया जाता है कि दो मोटरसाइकिल से सवार अपराधी मुंशी का पता पूछते पहुंच़े अपराधियों ने मुंशी धर्मेद्र यादव, राजेश कुमार व बबलू कुमार के साथ मारपीट की.
इसके बाद काम बंद कराने की चेतावनी देकर चले गय़े मारपीट में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गय़े मुंशी का इलाज गया में किया जा रहा है. अन्य घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.
कैंसर से महिला की मौत : हंटरगंज. प्रखंड के लरसर गांव के मुंशी रजक की पत्नी कृंता देवी (50) की मौत शुक्रवार को कैंसर से हो गयी. वह दो माह से कैंसर से पीड़ित थी. पैसे के अभाव में उसका इलाज नहीं हो पा रहा था.