चतरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ चतरा, प्रतापपुर व कान्हाचट्टी में मतदान हुआ़
तीसरे चरण में 71.17 प्रतिशत वोट डाले गये़ जिसमें महिला 78.60 व पुरुष 64.63 प्रतिशत शामिल है़ प्रतापपुर में 67.04, चतरा में 76.36 व कान्हाचट्टी में 71.23 प्रतिशत मतदान हुआ़ यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने दी़