लावालौंग : समाजसेवी सुधांशु प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों ने चाको नदी पर पुल, लावालौंग-पांकी पथ को अतिशीघ्र कालीकरण कराने की मांग की. श्री सुमन ने टिकदा, कुकुरमरवा, धमनिया, हरदिया, कसइयाटांड आदि गांवों के लोगों की समस्या सुनी.
श्री सुमन ने ग्रामीणों को बताया कि चाको नदी पर पुल बनाने को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मिल़े जहां तक पारा शिक्षकों के मानदेय वृद्धि की मांग की बात है, मुख्यमंत्री ने मानदेय बढाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंडों में बैंक सेवा उपलब्ध कराने का आश्वासन मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया. गिद्धौर, बगरा व नावाडीह में बैंक की व्यवस्था बहुत जल्द की जायेगी.
इस मौके पर जलाशय बनाने के लिए केंद्रीय, संसाधन मंत्री, कृषि मंत्री व ग्रामीण विकास मंत्री से आश्वासन मिला है. सरकार क्षेत्र की समस्या के समाधान को लेकर गंभीर है. इस दौरान राजेंद्र भगत, प्रमोद सिंह, गिरधारी उरांव समेत कई ग्रामीण शामिल थ़े