चतरा़ : दाल की जमाखोरी के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार की सख्ती का असर चतरा में दिखने लगा है़ आसमान छूती कीमतों पर अंकुश लगा है़ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जमाखोरों के खिलाफ छापामारी करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिये जाने के बाद से ग्राहकों को इसका लाभ मिल रहा है़
सदर एसडीओ नंद किशोर लाल ने कई थोक बिक्रेताओं के गोदाम में छापामारी कर सरकार द्वारा निर्धारित दर पर अरहर दाल बेचने का निर्देश दिया था़
20 दिन पूर्व अचानक अरहर दाल की कीमत 150 रुपये से बढ़ कर 200 रुपये प्रतिकिलो हो गयी थी, लेकिन सरकार द्वारा उठाये गये कदम से लोगों को राहत मिली है़ बाजार में अरहर दाल 145 रुपये, मूंग दाल 120 रुपये, चना दाल 72 रुपये व मसूर दाल 90 रुपये किलो बिक रही है़