चतरा : उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर महाविद्यालय में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज के छात्र–छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित 30 मॉडल प्रस्तुत किय़े छात्रों ने लेजर लाइट का पानी के साथ प्रभाव, बैलून का फूलना, तरंगा का प्रभाव, यातायात व संचार, रोबोटिक मशीन, ताप विद्युत व पन बिजली उत्पादन समेत कई मॉडल प्रस्तुत किये.
मुख्य अतिथि कॉलेज के सचिव डॉ बद्री प्रसाद वर्मा व विशिष्ट अतिथि सबिता बनर्जी व नवोदय विद्यालय के शिक्षक प्रवीण कुमार थ़े श्री वर्मा ने कहा कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये मॉडल पुरानी खोज पर आधारित है. उन्होंने छात्रों को नयी खोज से संबंधित विज्ञान प्रदर्शनी प्रस्तुत करने को कहा.
सबिता बनर्जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में सोचने की क्षमता बढ़ती है. उन्होंने छात्रों से कहा कि विज्ञान से जुड़े ऐसे कार्य करें, जिससे समाज को लाभ मिल सके.अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार ने की व संचालन छात्र मनीष कुमार ने किया.