सिमरिया : दुर्गा पूजा के मौके पर प्रखंड के अस्पताल मैदान में शुक्रवार की रात आरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने किया.
नसीम रजा ने कार्यक्रम की शुरुआत सत्यम शिवम सुंदरम गीत से की. मिस सोनाली के रिकॉर्डिग डांस सारे लड़कों की कर दो शादी, बस एक को कुंवारा रखना. पर दर्शक भी झूम उठे. इसके अलावा शीला की जवानी, मुन्नी बदनाम हुई व दिल बदतमीज जैसे गीतों पर भी दर्शक झूमते रहे. आरकेस्ट्रा देखने सिमरिया, टंडवा, चतरा, लावालौंग, पत्थलगड्डा, बालूमाथ आदि प्रखंड से सैकड़ों लोग पहुंचे थे.
आर्यन म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार ज्योति, दिव्या, बरसा, करिश्मा, आलिया, तमन्ना, रानी व संगीता ने नृत्य व गीत पेश कर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक मनोज महाजन, विष्णु साव, मुकेश सिंह, महेंद्र सिंह, अमलेश, अजय पांडेय, थाना प्रभारी बीके सिंह, लावालौंग थाना प्रभारी चंद्रमा सिंह व टीएन सिंह भी थे.