टंडवा : विंगलात में आम्रपाली परियोजना से प्रभावित भू रैयतों ने बैठक की. अध्यक्षता देवकी राम ने की व संचालन आम्रपाली कोर कमेटी के अध्यक्ष प्रेम विकास उर्फ मंटू ने किया.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आम्रपाली परियोजना शुरू किये जाने को लेकर 14 अक्तूबर को सीसीएल द्वारा किये जाने वाले भूमि पूजन कार्य का ग्रामीण गांधीवादी तरीके से विरोध करेंग़े
इसके लिए हर गांव में प्रचार–प्रसार किया जायेगा. मौके पर राजू वर्मा, महेश वर्मा, कन्हाई राम, अमलेश दास, अजय नारायण देव आदि थ़े बैठक में कुमडांगकला, कुमडांग खुर्द, उडसु, होन्हे व विंगलात के ग्रामीणों ने भाग लिया.