Advertisement
आठ साल से जमीन पर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी
राजकीय मवि दीभा में बेंच-डेस्क का अभाव चतरा : राजकीय मध्य विद्यालय दीभा में बेंच-डेस्क के अभाव में बच्चे पिछले आठ साल (2007) से जमीन पर बैठ कर पढ़ाई कर रहे हैं. उक्त विद्यालय में बच्चों की संख्या 568 है़ यहां कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है़ सभी बच्चे एक साथ जमीन […]
राजकीय मवि दीभा में बेंच-डेस्क का अभाव
चतरा : राजकीय मध्य विद्यालय दीभा में बेंच-डेस्क के अभाव में बच्चे पिछले आठ साल (2007) से जमीन पर बैठ कर पढ़ाई कर रहे हैं. उक्त विद्यालय में बच्चों की संख्या 568 है़ यहां कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है़ सभी बच्चे एक साथ जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं.
बरसात के दिनों में बच्चों को जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करने में दिक्कत होती है. यहां लगा बेंच-डेस्क टूट कर बरबाद हो गया है.
बच्चों ने बतायी समस्या : कक्षा आठ के संदीप कुमार व शुभम कुमार ने बताया कि जब से विद्यालय में नामांकन कराया है, तब से जमीन पर बैठ कर ही पढ़ाई करते आ रहे हैं़ कई बार शिक्षकों से बेंच-डेस्क उपलब्ध कराने की मांग की, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया़ कक्षा सात की काजल कुमारी व मुनमुन कुमारी ने कहा कि जमीन पर बैठ कर पढ़ने से हमेशा बीमार पड़ती रहती हूं कपड़ा भी गंदा हो जाता है़
क्या कहते हैं अभिभावक : अभिभावक संजय मिश्र ने बताया कि गरीबी के कारण अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में पढ़ा रहे हैं, लेकिन यहां कोई सुविधा नहीं है. स्कूल में बेच-डेस्क का नहीं होना, दुर्भाग्यपूर्ण है. बिंदु सिंह व राजकुमार प्रसाद ने कहा कि बरसात के दिनों में जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करने में बच्चों को काफी परेशानी होती है़ बच्चे आये दिन बीमार रहते हैं.
विद्यालय में वर्ष 2003 में बेंच-डेस्क उपलब्ध कराया गया था, लेकिन मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में कई बार यहां से बेंच-डेस्क ले जाने के कारण टूट कर बरबाद हो गया़ टूटे बेंच व डेस्क की मरम्मत आज तक नहीं करायी गयी़ झाशिप कार्यालय से कई बार बेंच-डेस्क की मांग की गयी, लेकिन नहीं मिला.
रीता सिन्हा, प्रधानाध्यापिका
विद्यालयों में बेंच-डेस्क उपलब्ध कराने का कोई प्रावधान नहीं है़ सरकार द्वारा भी बजट स्वीकृत नहीं किया जा रहा है़ राशि उपलब्ध होते ही बेंच-डेस्क उपलब्ध कराया जायेगा़
अखिलेश चौधरी, डीएसइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement