चतरा : शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की गयी. शहर के विभिन्न मंदिरों में सोमवार की शाम महा आरती हुई, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. काली मंदिर, पत्थलदास मंदिर, जतराहीबाग मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
महा आरती में सबसे अधिक भीड़ महिलाओं की देखी गयी. अनुमंडल पदाधिकारी सतीश चंद्रा भी रविवार की शाम महा आरती में शामिल हुए. दुर्गा पूजा को लेकर बच्चों व महिलाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. बाजार में रौनक बढ़ गयी है. रेडिमेड दुकानों में सुबह से देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है.