फोटो : टंडवा 1 में, बैठक में उपस्थित लोग़शांति संचालन समिति का प्रयास रंग लाया टंडवा. शांति संचालन समिति के प्रयास से बीजीआर कंपनी से बाहर किये गये लगभग 400 वर्करों को पुन: काम पर रखा गया है़ आम्रपाली परियोजना के शांति संचालन समिति, ग्रामीण व बीजीआर कंपनी के अधिकारियों की एक बैठक कुमडांग कला विद्यालय में हुई़ अध्यक्षता महेश वर्मा ने की़ बैठक में कमेटी के लोगों ने हटाये गये लोगों को पुन: काम पर लगाये जाने का प्रस्ताव रखा़ ग्रामीणों ने रेडी कंपनी को कार्य के दौरान पूर्ण सुरक्षा देने की बात कही़ इसके बाद रघुराम रेडी ने पुन: ग्रामीणों को काम पर रखने की सहमति दी़ ग्रामीणों ने आश्वस्त किया कि परियोजना क्षेत्र का वे खुद देखभाल करेंगे़ किसी भी बाहरी व्यक्ति को परियोजना क्षेत्र में हुड़दंग नहीं मचाने देंगे़ पिछले दिन आम्रपाली में कुछ बाहरी लोगों के एक गुट ने परियोजना बंद कराने के दौरान उत्पात मचाया था़ रेडी कंपनी के तीन दर्जन से अधिक वाहन तोड़े गये थे़ इससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ था़ इसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेडी कंपनी आम्रपाली में अपना काम समेटने की तैयारी कर रही थी़ इस वजह से उक्त लोगों को काम से हटा दिया गया था़ रघुराम रेडी ने कहा कि ग्रामीण सहयोग करेंगे, तभी काम करना संभव है़ इधर दोबारा काम पर लौटे वर्करों में हर्ष है़ मौके पर अमलेश दास, उमेश यादव, हुलास यादव, सुरेश दास, प्रदीप वर्मा, संजीव सिंह आदि थे़
BREAKING NEWS
400 वर्करों को पुन: काम पर रखा गया
फोटो : टंडवा 1 में, बैठक में उपस्थित लोग़शांति संचालन समिति का प्रयास रंग लाया टंडवा. शांति संचालन समिति के प्रयास से बीजीआर कंपनी से बाहर किये गये लगभग 400 वर्करों को पुन: काम पर रखा गया है़ आम्रपाली परियोजना के शांति संचालन समिति, ग्रामीण व बीजीआर कंपनी के अधिकारियों की एक बैठक कुमडांग कला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement