चतरा. जिले के 89 उच्च विद्यालयों में समय सीमा बीत जाने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति (एसएमडीसी) तथा दो अन्य उपसमिति का पुनर्गठन नहीं किया गया. इस कारण विद्यालय विकास का कार्य प्रभावित हो रहा है़ इनमें राजकीयकृत, परियोजना, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व उत्क्रमित उवि शामिल है़ं इन विद्यालयों में सितंबर 2010 व जुलाई 2011 में एसएमडीसी का चुनाव हुआ था, लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्यालयों में उक्त समितियों का पुनर्गठन नहीं हुआ़ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सफल संचालन के लिए तीन साल में पुनर्गठन कार्य किये जाने का प्रावधान है़ कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी अध्यक्ष पद पर बने हैं विद्यालयों में एसएमडीसी का कार्यकाल समाप्त होने पर इसकी सूचना डीइओ कार्यालय को नहीं दी गयी़ एसएमडीसी के अध्यक्ष चार वर्ष से पद पर बैठ कर विद्यालय विकास की राशि की बंदरबांट कर रहे हैं़ यही वजह है कि पुनर्गठन को लेकर सूचना नहीं दी गयी़ समिति के पुनर्गठन के लिए तिथि निर्धारित डीइओ मुक्ति रानी सिंह ने उक्त सभी विद्यालयों में 27 जून को एक साथ एसएमडीसी का पुनर्गठन करने का निर्देश दिया है़ विद्यालय के पोषक क्षेत्र के अभिभावक व ग्रामीणों की आमसभा बुला कर पुनर्गठन करने को कहा है़ बीइइओ की देख-रेख में बीआरपी व सीआरपी को पर्यवेक्षक भेज कर चुनाव कराने को कहा है.
BREAKING NEWS
चार वर्ष बाद भी 89 विद्यालय में एसएमडीसी का पुनर्गठन नहीं
चतरा. जिले के 89 उच्च विद्यालयों में समय सीमा बीत जाने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति (एसएमडीसी) तथा दो अन्य उपसमिति का पुनर्गठन नहीं किया गया. इस कारण विद्यालय विकास का कार्य प्रभावित हो रहा है़ इनमें राजकीयकृत, परियोजना, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व उत्क्रमित उवि शामिल है़ं इन विद्यालयों में सितंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement