11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 25 विद्यालय प्लस टू में होंगे तब्दील

शिक्षा विभाग की ओर से सरकार को प्रस्ताव भेजने का लिया गया निर्णयझुमरीतिलैया. डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षा विभाग की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने जिले के विभिन्न विद्यालयों की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान जिले के 25 उच्च विद्यालयों को प्लस टू विद्यालय में तब्दील करने का निर्णय […]

शिक्षा विभाग की ओर से सरकार को प्रस्ताव भेजने का लिया गया निर्णयझुमरीतिलैया. डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षा विभाग की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने जिले के विभिन्न विद्यालयों की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान जिले के 25 उच्च विद्यालयों को प्लस टू विद्यालय में तब्दील करने का निर्णय लिया गया. ऐसे में इससे संबंधित प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जायेगा. बैठक में उपायुक्त के अलावा डीइओ सुशील कुमार राय, डीडब्लूओ अजीत निरल सांगा, विभिन्न प्रखंडो के बीइइओ मौजूद थे. ये स्कूल बनेंगे प्लस टू उच्च विद्यालय: कोडरमा प्रखंड के उ. उच्च विद्यालय डुमरडीहा, उ उच्च विद्यालय गझंडी, ढाब, चंदवारा के जोंगी, जयपुर कांको, उरवां, बेंदी, जयनगर के परसाबाद स्थित उच्च विद्यालय, घंघरी उ. उच्च विद्यालय, तिलोकरी, रूपायडीह, सोनपुरा, नयीटांड़ स्थित उ. उच्च विद्यालय, लतवेधवा स्थित उच्च विद्यालय, सतगावां के मीरगंज स्थित प्रोजेक्टर उच्च विद्यालय, उ. उच्च विद्यालय राजाबार, दोनैया, पोखरडीहा, मरचोई, डोमचांच के सीएम उच्च विद्यालय, उ. उच्च विद्यालय बच्छेडीह, ढुब्बा, ढाब, मरकच्चो के परियोजना उच्च विद्यालय देवीपुर, उ. उच्च विद्यालय जगदीशपुर को प्लस टू विद्यालय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें