चतरा. जिला परिषद द्वारा 13वीं वित आयोग की राशि पंचायत समिति व ग्राम पंचायत को भेजी जा रही है़ं ग्राम पंचायत को 13 करोड़, 53 लाख व पंचायत समिति के खाते में आठ लाख, 78 हजार, 577 रुपये भेजी जा रही है़ यह जानकारी जिप अध्यक्ष ममता देवी व उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने संयुक्त रूप से दी़ जिप अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत समिति के तहत प्रतापपुर प्रखंड क ो 52,71,395, कुंदा को 14, 64, 277, लावालौंग को 23, 42, 842, चतरा को 46, 85, 685, हंटरगंज को 81, 99, 948, कान्हाचट्टी को 29, 28, 553, इटखोरी को 35,14, 264, मयूरहंंड को 29, 28, 553, गिद्धौर को 17, 57, 132, पत्थलगड्डा को 14, 64, 276, टंडवा को 55, 64, 215 व सिमरिया प्रखंड पंचायत समिति के खाते मंे 49, 78, 540 रुपये भेजा जा रहा है़ कुंदा प्रखंड के एक पंचायत को आठ लाख, 78 हजार, 690 रुपये भेजा गया है़ जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिस पंचायत में समय पर राशि नहीं पहुंचती है, तो जिला परिषद से संपर्क कर राशि प्राप्त करने की बात कही़ यह राशि वर्ष 2014-15 की है़
BREAKING NEWS
पंचायत समिति व ग्राम पंचायत को भेजी जा रही है राशि
चतरा. जिला परिषद द्वारा 13वीं वित आयोग की राशि पंचायत समिति व ग्राम पंचायत को भेजी जा रही है़ं ग्राम पंचायत को 13 करोड़, 53 लाख व पंचायत समिति के खाते में आठ लाख, 78 हजार, 577 रुपये भेजी जा रही है़ यह जानकारी जिप अध्यक्ष ममता देवी व उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने संयुक्त रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement