चतरा : निगरानी विभाग ने शुक्रवार को जिला मत्स्य कार्यालय के प्रधान लिपिक दीपक कुमार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. प्रधान लिपिक ने टंडवा प्रखंड के होन्हे गांव निवासी कैलाश राम से रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत निगरानी से की गयी थी.
कैलाश राम को तालाब निर्माण के लिए मत्स्य विभाग की ओर से 1.76 लाख रुपये की स्कीम आवंटित की गयी थी. प्रधान लिपिक भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. पहले भी वह कैलाश राम से 10 रुपये रिश्वत ले चुका था.
शुक्रवार को लिपिक ने 32 हजार रुपये का चेक देने के एवज में फिर 10 हजार रुपये की मांग की. लाभुक कैलाश राम चेक भुना कर लिपिक दीपक कुमार को 10 हजार रुपये दे रहा था. इसी दौरान निगरानी की टीम ने लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया़ गिरफ्तार लिपिक को टीम रांची ले गयी है.