स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 76 हजार स्मार्ट कार्डधारी हैं जिले में
चतरा : जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिकतर लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जिले में स्मार्ट कार्डधारियों की संख्या करीब 76 हजार से अधिक है. इन कार्डधारियों के इलाज के लिए मात्र पांच सेंटर ही संचालित हैं.
कई लोग अपना इलाज नहीं करा पा रहे है. एक सेंटर द्वारा एक वर्ष में लगभग 300 मरीजों का इलाज किया जाता है. बीमा कंपनियों द्वारा कार्ड का वेल्यूयेशन एक साल का दिया जाता है.
कार्ड का उपयोग नहीं होने के कारण बीमा कंपनी इसका लाभ उठा रही हैं. इलाज के नाम पर निकाल ली जाती है राशि : कई केंद्रों में इलाज कराने आये गरीबों के स्मार्ट कार्ड से पूरी राशि निकालने की शिकायतें मिलती रहती हैं. साधारण इलाज के लिए आये मरीजों को मात्र 20 से 25 रुपये की दवा देकर शेष राशि निकाल ली जाती है. इसकी जानकारी मरीजों को नहीं होती है.
जागरूकता की कमी : जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में समुचित जानकारी नहीं है. यही वजह है कि इन क्षेत्र के लोग बीमा योजना का लाभ उठा नहीं पाते हैं. योजना की जानकारी देने के लिए प्रचार–प्रसार भी नियमित रूप से नहीं किया जाता है.
10 सेंटर खोलने का प्रस्ताव : जिला समन्वयक अनिल कुमार ने बताया कि जिले में पांच प्राइवेट व छह सरकारी अस्पतालों में इलाज किया जाता है. जिले में 10 सेंटर खोलने का प्रस्ताव है. उपायुक्त ने टंडवा, सिमरिया, प्रतापपुर, इटखोरी व हंटरगंज में अर्हता पूरा करने वाले स्वास्थ्य सेंटरों को इस योजना के तहत इलाज करने की अनुमति देने का निर्देश दिया है.