सिमरिया : समाजसेवी सुधांशु सुमन ने शनिवार को प्रखंड के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों के समस्या से अवगत हुए़ श्री सुमन केंदू, कसारी, माचन, कसियाडीह, करमटांड़, चपरी, कल्हीटांड़, चोरबोरा, बिच्चीटोंगरी, चुनीडीह आदि गांवों का दौरा किया.
किसानों ने कहा कि पानी के अभाव में धान की फसल मर गयी है. कर्ज लेकर धान का बीज खरीदा गया था. किसान पलायन कर रहे हैं. किसानों ने चेक डैम बनाने की मांग की. लोगों ने कहा कि यहां की महिलाएं आर्थिक तंगी से जूझ रही है. अधिकांश महिलाएं दोना–पत्तल बना कर अपनी जीविका चला रही हैं.
श्री सुमन ने कहा कि इस कार्य को बेहतर तरीका से चलाने के लिए वित्तीय सहायता व प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए वित्तीय संस्थानों व सरकारी एजेंसी से बात की जायेगी. मौके पर प्रो सुधांशु शर्मा, प्रदीप जायसवाल, सरबजीत प्रसाद यादव, होरिल भुइयां, भूखन गंझू, कैलू गंझु, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे.