चतरा. टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन निर्माण के तहत टंडवा के कबरा पार्ट टू के भू-स्वामियों का मुआवजा मिलना शुरू हो गया है. उस गांव के इमाम मियां, जमाल मियां, जाकिर मियां, इदरिश मियां व इस्लाम मियां को 14, 46, 902 रुपये मुआवजा की राशि दी गयी़.
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी ने चेक देकर भुगतान किया़ इसके अलावा घघरा गांव के नागेश्वर उरांव को 6,99, 796 व जागेश्वर उरांव को 11, 56, 779 रुपये का चेक दिया गया़ इस तरह टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन मुआवजा का भुगतान शुरू हुआ़ भुगतान शुरू होने से भू-स्वामियों में हर्ष व्याप्त है़ कबरा, घघरा, नौडीहा व शिवपुर में रेलवे लाइन के लिए 9.84 एकड़ भूमि अधिग्रहित किया जा रहा है़