विदिशा के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग
चतरा : विदिशा के हत्यारों को फांसी की सजा व मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर लोग सोमवार को सड़क पर उतऱे केसरी चौक जाम किया. सड़क जाम पांच घंटे तक रहा.
इस दौरान वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा. दुकानदार अपनी–अपनी दुकानें बंद कर घटना का विरोध किया. अब तक दोषियों को गिरफ्तारी नहीं होने पर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जाम को सफल बनाने में सभी दल के लोग व आम नागरिकों ने अहम भूमिका निभायी. जाम स्थल पर बैठे लोगों का कहना था कि रांची का मामला चतरा में दर्ज किया जाये.
साथ ही दोषियों को सजा दिलाने के लिए लगातार आंदोलन करते रहेंग़े जाम स्थल पर पहुंच कर एसपी अनूप बिरथरे लोगों को विदिशा के परिजनों को न्याय मिलेगी. साथ ही दोषियों को सजा दिलाने में सहयोग करेंग़े इसके बाद जाम हटा लिया गया. उल्लेखनीय है कि विदिशा की मौत रांची में 13 सितंबर को हुई थी.
कौन–कौन हुए शामिल : विदिशा के पिता विकास राय, चेयरमैन जमुना प्रसाद, उपाध्यक्ष मोक् वहाजुल हक, विनय कुमार सिंह, महेंद्र यादव, जितेंद्र जैन, ओम प्रकाश वर्मा, कृष्णा साहु, राजेश साह के अलावा नीरज सिन्हा, चुन्नु सिंह, मनोज प्रधान, राजू यादव, देवनंदन, जितेंद्र, सूरज भूषण शर्मा.