सिमरिया : प्रखंड में बच्चा चोर की अफवाह से लोग परेशान हैं. आये दिन बच्चा चोर लेकर ग्रामीणों द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की पिटाई की जा रही है.
रविवार की रात पीरी गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की पिटाई बच्चा चोर कह कर की गयी. बाद में कुछ लोगों ने उस व्यक्ति की पहचान टंडवा के कढनी गांव निवासी रामअवतार तिवारी के रूप में किया. कई जगहों पर लोग रातजगा कर रहे हैं.