मैनेजर समेत आधा दर्जन कर्मियों को तीन घंटे तक बंधक बनायामुख्य पथ को किया जाम, आश्वासन के बाद हटा जाम टंडवा 1 में – बैंक के बाहर विरोध करते लोग.2 में वार्ता करते एलडीएम़टंडवा. बीओआइ टंडवा शाखा में पिछले पांच दिनों से लिंक फेल होने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सोमवार को ताला जड़ दिया़ साथ ही मैनेजर मनोज कुमार समेत आधा दर्जन कर्मियों को तीन घंटे तक बैंक के अंदर बंधक बनाये रखा़ इसके बाद उपभोक्ता सड़क पर उतर कर मुख्य पथ को जाम कर दिया़ उपभोक्ताओं का आरोप है कि पिछले पांच दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे है़ं लेकिन गड़बड़ी सुधारने को लेकर बैंक द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है़ उपभोक्ता दो के जगह तीन काउंटर शुरू करने, प्रत्येक पंचायत में मिनी शाखा, गरमी में कूलर पंखा लगाने, सामुदायिक विकास के तहत सभी पंचायत में पांच-पांच मास्क लाइट, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, आंबेडकर व इंदिरा चौक का सुंदरीकरण, एटीपीएम दुरुस्त करने व पेयजल व्यवस्था की मांग कर रहे थे़ सड़क जाम पर बैठे लोगों से जिला अग्रणी प्रबंधक सुशील कुमार सिन्हा, अवर निरीक्षक पिटर किंडों व महादेव भगत ने वार्ता कर जाम हटा कर बैंक का ताला खुलवाया़ नौके पर एलडीएम ने बैंक में सभी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही़ मौके पर मुखिया राजेंद्र नायक, विजय चौबे, दासो देवी, सांसद प्रतिनिधि मिथलेश गुप्ता, अक्षयवट पांडेय, किशुन दास, नवीन सिंह, तारकेश्वर गुप्ता समेत सैकड़ों उपभोक्ता उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
उपभोक्ताओं ने बैंक में ताला जड़ा
मैनेजर समेत आधा दर्जन कर्मियों को तीन घंटे तक बंधक बनायामुख्य पथ को किया जाम, आश्वासन के बाद हटा जाम टंडवा 1 में – बैंक के बाहर विरोध करते लोग.2 में वार्ता करते एलडीएम़टंडवा. बीओआइ टंडवा शाखा में पिछले पांच दिनों से लिंक फेल होने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सोमवार को ताला जड़ दिया़ साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement