सिमरिया : प्रखंड के टुंदाग व कुम्हार टोली में शनिवार को श्रमदान कर 235 फीट सड़क का निर्माण किया गया. सड़क में बने गड्ढे में जमे गंदे पानी हटा कर मिट्टी मोरम से भर दिया गया. सड़क निर्माण का नेतृत्व जेवीएम के युवा मोरचा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष सिंह ने किया.
गांव में सफाई अभियान भी चलाया गया. इस अभियान के तहत गांव की गंदगी की भी सफाई की गयी. मौके पर राजेश सिंह, अगस्त सिंह, किरण सिंह, आत्मा सिंह आदि शामिल थ़े मालूम हो कि कुम्हार टोली में कई दिनों से डायरिया का प्रकोप फैला है. इसे देखते हुए सफाई अभियान चलाया गया.