13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलमीनार के लिए वन विभाग से ली जायेगी अनुमति

कौलेश्वरी मंंंंंंंंंंंंंंंंंंंदिर विकास समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णयत्र कौलेश्वरी में मुंडन, शादी-विवाह में सरकारी रसीद होगा निर्गत़ फोटो ़ हंटरगंज 1 में बैठक करते एसडीओ व अन्य़ हंटरगंज. प्रखंड के खूटीकेवाल खुर्द पंचायत भवन में शुक्रवार को कौलेश्वरी विकास समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ सतीश चंद्रा ने की़ इस दौरान मंदिर […]

कौलेश्वरी मंंंंंंंंंंंंंंंंंंंदिर विकास समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णयत्र कौलेश्वरी में मुंडन, शादी-विवाह में सरकारी रसीद होगा निर्गत़ फोटो ़ हंटरगंज 1 में बैठक करते एसडीओ व अन्य़ हंटरगंज. प्रखंड के खूटीकेवाल खुर्द पंचायत भवन में शुक्रवार को कौलेश्वरी विकास समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ सतीश चंद्रा ने की़ इस दौरान मंदिर परिसर में शेड लगाने, जलमीनार का निर्माण करने, चापानल लगाने व गार्डवाल निर्माण के लिए वन विभाग से अनुमति लेने का निर्णय लिया गया़ मुंडन व शादी-विवाह के लिए सरकारी रसीद निर्गत करने पर सहमति बनी़ इसके अलावा मंदिर के विकास से संबंधित मांग पत्र विधायक के नेतृत्व में वित्त मंत्री भारत सरकार को सौंपने का निर्णय लिया गया़ बैठक में बीडीओ आफताब आलम, सीओ जयवर्धन कुमार, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मिथलेश सिंह, प्रमुख दीपा भारती, उपप्रमुख अरुण सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरुण चौरसिया, अधिवक्ता नागेंद्र सिंह, अनिरुद्ध सिंह व कौलेश्वर प्रसाद आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें