12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम राशि खर्च होने पर बीपीओ से स्पष्टीकरण

चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को विकास भवन में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की़ इस दौरान डीसी ने मनरेगा, इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं की समीक्षा की़ मनरेगा में कम राशि खर्च होने पर डीसी ने असंतोष जताते हुए सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा. इटखोरी, टंडवा, प्रतापपुर व […]

चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को विकास भवन में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की़ इस दौरान डीसी ने मनरेगा, इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं की समीक्षा की़ मनरेगा में कम राशि खर्च होने पर डीसी ने असंतोष जताते हुए सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा.
इटखोरी, टंडवा, प्रतापपुर व हंटरगंज में इंदिरा आवास की प्रगति असंतोष जनक पाये जाने पर बीडीओ व नोडल पदाधिकारी फनिंद्र कुमार गुप्ता से भी स्पष्टीकरण मांगा गया़डीसी ने बताया कि जब तक मुखिया व पंचायत सचिव का डिजिटल हस्ताक्षर तैयार नहीं होता, तब तक पुरानी विधि से ही राशि खर्च की जायेगी. डीसी ने हर पंचायत में चार-चार योजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य दिया़ वहीं कार्य प्रारंभ नहीं होने वाली योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया़ कूप निर्माण का प्रगति प्रतिवेदन प्रत्येक सप्ताह देने को कहा़ वर्ष 2015-16 के लिए चयनित मनरेगा योजनाओं की स्वीकृति के लिए प्राक्कलन 27 अप्रैल तक भेजने का निर्देश दिया़ 2014-15 की व्यय राशि का एमआइएस करने को कहा़ वहीं 2015-16 के लाभुकों की सूची व डाटा इंट्री 30 अप्रैल तक देने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया़
इसके अलावा पेंशनधारियों के आधार क सत्यता की जांच करते हुए सूची जिला को भेजने का निर्देश दिया़ बैठक में ओलावृष्टि से फसलों व मकानों की हुई क्षति का प्रतिवेदन फॉर्म नौ में भर कर 30 अप्रैल तक भेजने का निर्देश दिया़ भूमि बैंक के लिए 26 तक रिपोर्ट भेजने को कहा़
इस मौके पर डीसी ने विद्यालय चलें, चलायें अभियान को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को विद्यालय का निरीक्षण करने व नामांकन में सहयोग करने का निर्देश दिया़ बैठक में डीडीसी बिरसाय उरांव, प्रशिक्षु आइएएस मृत्युंजय वर्णवाल, एसी इंद्रदेव मंडल, डीसी एलआर आलोक कुमार, एसडीओ सुधीर बाड़ा व सतीश चंद्रा के अलावा सभी बीडीओ, बीपीओ, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें