मयूरहंड : थाना क्षेत्र के टेटादरी गांव में भतीजों ने अपने वृद्ध चाचा छठू भुइयां (60) की हत्या पत्थर से मार कर गुरुवार को कर दी. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जाता है.
इस संबंध में छठू के पुत्र भागीरथ भुइयां ने अपने दो चचेरे भाइयों बहादुर भुइयां व निरंजन भुइयां के खिलाफ मयूरहंड थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, छठू भुइयां घर में सो रहा था. इसी दौरान उनके भतीजे बहादुर व निरंजन घर में घुस गय़े पत्थर से मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
घायलावस्था में उसे इलाज के लिए इटखोरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि अभियुक्त दोनों भतीजे नशे में धुत थ़े इस संबंध में छठु के पुत्र भागीरथ ने बताया कि जमीन की अदला–बदली को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.