प्रतापपुर : प्रखंड कर्मचारियों व पदाधिकारियों के देर से आने से क्षुब्ध विधायक जनार्दन पासवान ने दर्जनों समर्थकों के साथ गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तालाबंदी की. विधायक अपने समर्थकों के साथ 10:55 पर प्रखंड कार्यालय पहुंचे.
कर्मचारियों के नहीं आने पर उनलोगों ने कार्यालय में तालाबंदी कर दी. कर्मचारी 11 बजे व बीडीओ 11:10 बजे कार्यालय पहुंच़े बीडीओ व कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार से समय पर कार्यालय आने की बात कहने पर एक घंटे के बाद ताला खोल दिया गया. मौके पर विधायक श्री पासवान ने कहा कि प्रखंड में भ्रष्टाचार व्याप्त है.
वृद्धा पेंशन व इंदिरा आवास के लाभुकों की सूची की स्वीकृति अब तक नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी व अधिकारियों के विलंब से आने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. बिना काम कराये वापस जाना पड़ता है. मौके पर विधायक के समर्थक सलाउद्दीन खान, अदु खान आदि उपस्थित थ़े