चतरा : लावालौंग थाना के झिरनिया में छह किलो अफीम के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ अफीम की कीमत लगभग दो लाख बतायी जाती है़ यह जानकारी एसपी एसके झा ने दी़ एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में भेंगराज यादव, सुरेश यादव, राजेंद्र यादव, कृष्णा यादव व अनिरुद्ध यादव शामिल है़
एसपी ने बताया कि सोमवार को प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार झा, विनोद रब्बानी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दस्ता बनाया गया़ जिसमें लावालौंग के थाना प्रभारी त्रिभुवन राम, सअनि जवाहर राम, यजदानी अंसारी ने झिरनिया गांव में छापामारी की़ छापामारी के दौरान छह किलो अफीम व सात पैकेट डोडा बरामद किया गया़ उक्त लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है़