21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करें

चतरा : समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त हंसराज सिंह ने बैठक की. इसमें विभिन्न विभागों द्वारा बनायी जा रही सड़क निर्माण की समीक्षा की. पथ प्रमंडल के टंडवा–राय, चतरा–चौपारण, हजारीबाग–कटकमसांडी व प्रतापपुर–डुमरवार पथ की समीक्षा की. उपायुक्त ने टंडवा–राय पथ को 30 नवंबर तक पूरा कराने का निर्देश दिया. 31 मार्च 2014 तक दामोदर पुल […]

चतरा : समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त हंसराज सिंह ने बैठक की. इसमें विभिन्न विभागों द्वारा बनायी जा रही सड़क निर्माण की समीक्षा की. पथ प्रमंडल के टंडवाराय, चतराचौपारण, हजारीबागकटकमसांडी प्रतापपुरडुमरवार पथ की समीक्षा की.

उपायुक्त ने टंडवाराय पथ को 30 नवंबर तक पूरा कराने का निर्देश दिया. 31 मार्च 2014 तक दामोदर पुल का निर्माण पूरा कराने को कहा. प्रतापपुरडुमरवार पथ संवेदक के साथ समन्वय बना कर शीघ्र शुरू कराने को कहा. हजारीबागकटकमसांडी पथ का चौड़ीकरण शीघ्र कराने को कहा.

बक्सा पुल के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. मोहाने हेरूआ पुल का कार्य अविलंब पूरा करने को कहा. खोटाही पुल को इस माह के अंत तक चालू कराने को कहा. रामटुंडा पुल पर संपर्क पथ एक माह के अंदर अगर संवेदक नहीं बनाता है, तो उसका नाम काली सूची में डालने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने आरइओ से बन रही कई सड़कों की भी समीक्षा की.

समय सीमा के अंदर सड़क का निर्माण नहीं करने वाले संवेदकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले में पीएमजीएसवाइ के तहत 91 सड़क का निर्माण किया जा रहा है.

इसमें 33 पूर्ण हो चुका है और 58 का कार्य प्रगति पर है. बैठक में एचएससीएल के संवेदक अभियंता को अक्तूबर से सड़क कालीकरण का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. मौके पर पथ प्रमंडल के इइ देवेंद्र कुमार, आरइओ के तारणी प्रसाद मंडल, सहायक अभियंता गणोश कुमार आदि उपस्थित थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें