13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करें

चतरा : राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने अधिकारियों के साथ सोमवार को विकास भवन में बैठक की. योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तालमेल से कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही नक्सल अभियान व अपराधियों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाने को कहा. श्री कुमार ने कहा कि आइएपी योजना के […]

चतरा : राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने अधिकारियों के साथ सोमवार को विकास भवन में बैठक की. योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तालमेल से कार्य करने का निर्देश दिया.

साथ ही नक्सल अभियान व अपराधियों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाने को कहा. श्री कुमार ने कहा कि आइएपी योजना के तहत गांवों को विकसित किया जायेगा. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडीएस, सड़क जैसी योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की. पीडीएस का राशन का वितरण ईमानदारी पूर्वक कराने को कहा.

श्री कुमार ने सीएस विनोद उरांव को एनआरएचएम का लाभ गरीबों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. कैंप लगा कर दवा का वितरण करने को कहा. कैंप नहीं लगाये जाने पर सीएस को कड़ी फटकार लगायी. बैठक में खनन सचिव सुनील वर्णवाल, एडीजे (विधि व्यवस्था) बीके पांडेय उपस्थित थ़े श्री वर्णवाल बैठक में जिला खनन पदाधिकारी की खोज करते रहे, लेकिन वे अनुपस्थित थ़े.
पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की : श्री कुमार सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की. इस दौरान उन्होंने नक्सल अभियान तेज करने का निर्देश दिया.

सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन को और सशक्त बनाये जाने की बात कही. अब तक चतरा पुलिस को मिली सफलता की प्रशंसा की.कहा कि नक्सलियों के कारण ही विकास बाधित हो रहा है. उन्होंने जवानों की समस्या की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें