21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सज गया है ईद की बाजार

टंडवा : ईद को लेकर बाजार की रौनक बढ़ गयी है. हर ओर दुकानें लच्छे, टोपी, इत्र, सुरमा आदि सामग्रियों से सजी हुई है. बाजार में सेवइयां 70 रुपये से लेकर 120 रुपये, टोपी 20 से 150, इत्र 40 से 150 व सुरमा 10 से 60 रुपये तक बाजार में उपलब्ध है. राउलकेला लच्छा 120 […]

टंडवा : ईद को लेकर बाजार की रौनक बढ़ गयी है. हर ओर दुकानें लच्छे, टोपी, इत्र, सुरमा आदि सामग्रियों से सजी हुई है. बाजार में सेवइयां 70 रुपये से लेकर 120 रुपये, टोपी 20 से 150, इत्र 40 से 150 सुरमा 10 से 60 रुपये तक बाजार में उपलब्ध है.

राउलकेला लच्छा 120 रुपये, कोलकाता लच्छा 100 रुपये, पटना लच्छा 70 रुपये, इंडोनेशिया टोपी 150, बांग्लादेशी टोपी 120, कोलकाता टोपी 20 रुपये, नेमत इत्र 150 रुपये, फंडाशिया इत्र 100, इत्र 40, बंबई सुरमा 60 रुपये, साधारण सुरमा 10 रुपये में बाजार में उपलब्ध है.

प्रमुख सुनीता देवी, भाजपा अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि गणोश गुप्ता, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष संतोष नायक, आजसू प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव साव, राजद के उपेंद्र यादव, कांग्रेस के सुबेश राम समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने ईद के अवसर पर लोगों को मुबारकवाद दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें