कुंदा : दहेज के लिए एक और विवाहिता की हत्या का आरोप है. घटना थाना क्षेत्र के परसइया–डुमरवार (प्रतापपुर) गांव की है. गांव निवासी सूरजमणि यादव पर आरोप है कि उसने पत्नी सरोज देवी (26 वर्ष) को टांगी से काट कर मार डाला. घटना रविवार की है.
जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को आरोपी सूरजमणि यादव को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी रामौतार ने बताया कि घटना दहेज को लेकर की गयी.
मृतका के भाई राम प्रवेश यादव के फर्द बयान पर आरोपी के पिता देव शरण यादव, भाई जितेंद्र यादव, भुनेश्वर यादव, भाभी मंजू देवी व पड़ोसी अजरुन यादव को इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है.