चतरा : सदर थाना मैदान में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार सह पुस्तक मेला में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बुधवार को मेले में किताब व अन्य सामान की खूब खरीदारी हुई. मेले में विभिन्न प्रकाशन की पुस्तकें उपलब्ध हैं. इसके अलावा घरेलू सामान भी उपलब्ध हैं. मेले में लोग देर शाम तक खरीदारी करते देखे जा रहे हैं
\यहां उपयोगी घरेलू सामान जैसे गीजर, बिना पानी के कूलर, छोटा तंदूर, रोटी मेकर, बनारसी साड़ी, घरेलू आटा-चक्की, हेल्थ प्रोडक्ट, खादी कपड़ा, खिलौने आदि उपलब्ध हैं. बुधवार को बच्चों के बीच गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ मेला का आयोजन युवा प्रहरी झारखंड द्वारा किया गया़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मेले के सफल संचालन में अहम भूमिका निभा रहे हैं