टंडवा : चट्टीगाड़ीलौंग आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार को विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया. इसका उदघाटन प्रमुख सुनीता देवी, सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, मुखिया पियासा देवी व राजेंद्र नायक ने किया. इससे पूर्व सेविकाओं ने पूरे शहर में रैली निकाली.
इस दौरान सेविकाएं स्वस्थ बच्चे की पहचान छह माह तक स्तनपान के नारे लगा रहे थ़े नगर भ्रमण के बाद समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि जागरूकता के अभाव में महिलाएं बच्चे को जन्म के तुरंत बाद खिरसा पान नहीं कराती हैं. यह बच्चों के लिए काफी लाभदायक होता है.
सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने कहा कि मां का दूध पीने वाले बच्चों का दिमाग अन्य बच्चों की तुलना में तेज होता है. मुखिया पियासा देवी व राजेंद्र नायक ने भी मां के दूध को अमृत बताते हुए स्तनपान पर जोर दिया. मौके पर मनोरमा दास, अनिता, रीना, सुषमा, पूनम, किरण, मुक्ता, लीलावती, उर्मिला आदि उपस्थित थी.