कोडरमा बाजार : मंत्री बनने के बाद पहली बार क्षेत्र की विधायक अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि योजनाओं में पारदर्शिता बरतें. मौका था बीआरजीएफ की बैठक का.
बैठक की अध्यक्षता कर रही मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ग्राम सभा से चयनित बीआरजीएफ योजना में कई जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर सौंपी गयी चयनित योजनाओं की सूची में 40 प्रतिशत योजनाओं में संशोधन कर शनिवार तक संशोधित सूची को जमा करने को कहा.
बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष मो शब्बन, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, नगर पर्षद के अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद, उपाध्यक्ष अनवारूल हक व जिला योजना समिति के सदस्य अशोक यादव ने नगर पंचायत व नगर पर्षद में बीआरजीएफ योजना से 20 प्रतिशत राशि का काम शहर में करने की मांग उठायी.
जिप सदस्य बिंदु देवी ने कहा कि सतगावां प्रखंड में विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता मनोज कुमार द्वारा 50 करोड़ से भी अधिक योजनाओं का काम किया जा रहा है. उक्त अभियंता को वहां से हटाने की मांग की गयी.
योजनाओं के चयन में भेदभाव का आरोप : बैठक के दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा बीआरजीएफ योजनाओं के चयन करने में भेदभाव बरतने का आरोप लगाने पर मंत्री ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों से जिलेवासियों को काफी आकांक्षाएं हैं. ऐसे में सभी को मिल जुल कर ऐसी योजनाओं का चयन करना चाहिए जो जनहित में हो.
जिला बोर्ड अध्यक्ष महेश राय ने कहा कि बीआरजीएफ योजना के चयन में भेदभाव नहीं बरती गयी है. उपायुक्त द्वारा गठित टीम भी मामले की जांच कर चुकी है. मौके पर जिप अध्यक्ष महेश राय, डीडीसी आभा काशी, जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव, जिप सदस्य रामधन यादव, बासुदेव यादव, शाहिना जावेद, बेबी देवी, बिंदु देवी, एसडीओ बिंदु माधव सिंह, डीटीओ शाहिद, अजीत निरल सांगा, मिथिलेश सिंह, शाहिद अहमद, राहुल भारती आदि मौजूद थे.