11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपीसी की जन अदालत में महिला की पिटाई

सिमरिया (चतरा) : टंडवा के एक घने जंगल में तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) ने जन अदालत लगा कर रेलवे व सीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर 320 लोगों से ठगी करनेवाली महिला विक्टोरिया कच्छप की पिटाई की. घटना रविवार की है. जन अदालत में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. महिला ने प्रॉपर्टी बेच कर लोगों […]

सिमरिया (चतरा) : टंडवा के एक घने जंगल में तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) ने जन अदालत लगा कर रेलवे सीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर 320 लोगों से ठगी करनेवाली महिला विक्टोरिया कच्छप की पिटाई की. घटना रविवार की है.

जन अदालत में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. महिला ने प्रॉपर्टी बेच कर लोगों को पैसा वापस करने की बात कही है. टीपीसी ने एक सप्ताह पूर्व उसे ओरमांझी से पकड़ा था.

रिश्तेदारों को बनाया एजेंट

जानकारी के मुताबिक, विक्टोरिया कच्छप अपने रिश्तेदारों को एजेंट बना कर ठगी करती थी. उन्होंने रांची रेलवे प्रमंडल का डीआरएम बता कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की. महिला ने जन अदालत में बताया कि ठगी की राशि को दो चार पहिया वाहन, कई जगहों पर जमीन, भुवनेश्वर में अपार्टमेंट हाजीपुर में जमीन खरीदने में लगाया है.

उसने चतरा, रामगढ़, भुरकुंडा, हजारीबाग, लातेहार, गुमला, खूंटी, ओरमांझी, गोला सिमरिया के जबड़ा के लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है. नौकरी दिलाने के नाम पर 30 हजार से लेकर तीन लाख तक ठगी की है. उसने बताया कि ठगी एजेंट बहाल कर की है.

अनिता लकड़ा गाड़ी होटवार के माध्यम से 16 लोगों से सात लाख 85 हजार, सुशील कुजूर भुरकुंडा ने आठ लोगों से तीन लाख पांच हजार, राजो उरांव ने 95 लोगों से 80 लाख 50 हजार, सुनीता उरांव ने 13 लोगों से 10 लाख, रवि शंकर राजु हरमू ने पांच लोगों से तीन लाख 92 हजार, बुद्धेश्वर उरांव रामगढ़ ने 10 लोगों से आठ लाख अजीत डुंडू रांची के माध्यम से पांच लोगों से 28 लाख की ठगी कर चुकी है.

वह रजबीर मिश्र की पत्नी है. आशा देवी बन कर ठगी कर रही थी. कच्छप ने प्रॉपर्टी बेच कर लोगों को पैसा वापस करने की बात कहा है. टीपीसी ने एक सप्ताह पूर्व उसे ओरमांझी से पकड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें