गिद्धौर. बलबल मेले को लेकर तैयारी जोरों पर है़ मेला प्रबंधन समिति मेले की तैयारी में जुटी है़ स्थानीय लोग कमेटी बना कर शांति पूर्वक मेला संपन्न कराने की तैयारी में लगे है़ं मेले में लोगों के मनोरंजन के साधन आने लगे हैं़ मिनी सर्कस, झूला, मौत का कुआं आदि आकर्षण के केंद्र होंगे. मेले में पशु व्यवसायी भी आने लगे हैं. बताते चलें कि कई वर्षों से द्वारी स्थित बलबल में मकर संक्रांति के मौके पर पशु मेले का आयोजन किया जाता है़ मेले में हर वर्ष बड़ी संख्या में स्थानीय व दूर-दराज के किसान अपनी जरूरत के हिसाब से पशुओं की खरीद-बिक्री करने आते हंै़ मेले में पुलिस की रहेगी विशेष नजर बलबल मेले में पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रहेगी़ जिले के कुछ प्रखंडों में हुई नक्सली घटना व नक्सलियों की बढ़ी हुई गतिविधि को लेकर पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है़ नक्सलियों के खिलाफ पुलिस बलबल व इसके आस-पास के इलाकों में विशेष अभियान चला रही है़ इस बार बलबल मेले पर पुलिस की विशेष नजर है़ थाना प्रभारी शिव गोप ने बताया कि मेले में व्यापारियों को पूरी सुरक्षा दी जायेगी़
BREAKING NEWS
बलबल मेले की तैयारी जोरों पर
गिद्धौर. बलबल मेले को लेकर तैयारी जोरों पर है़ मेला प्रबंधन समिति मेले की तैयारी में जुटी है़ स्थानीय लोग कमेटी बना कर शांति पूर्वक मेला संपन्न कराने की तैयारी में लगे है़ं मेले में लोगों के मनोरंजन के साधन आने लगे हैं़ मिनी सर्कस, झूला, मौत का कुआं आदि आकर्षण के केंद्र होंगे. मेले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement