11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मो पैगंबर ने अमन व शांति का पैगाम दिया

फोटो : जुलूस मेंें शामिल लोग, सिमरिया 1 में़ हजरत मो पैगंबर के जन्मदिवस पर जुलूस निकाला गया सिमरिया. हजरत मो पैगंबर के जन्मदिवस के मौके पर प्रखंड में रविवार को जुलूस निकाला गया़ जुलूस में मदरसा के बच्चे व मौलाना शामिल हुए़ इस मौके पर लोगों को मो साहब के उपदेश के बारे में […]

फोटो : जुलूस मेंें शामिल लोग, सिमरिया 1 में़ हजरत मो पैगंबर के जन्मदिवस पर जुलूस निकाला गया सिमरिया. हजरत मो पैगंबर के जन्मदिवस के मौके पर प्रखंड में रविवार को जुलूस निकाला गया़ जुलूस में मदरसा के बच्चे व मौलाना शामिल हुए़ इस मौके पर लोगों को मो साहब के उपदेश के बारे में बताया गया. मदरसा गुलशन-ए-रजा के हाफिज सलीम अख्तर ने कहा कि मो साहब ने अमन व शांति का पैगाम दिया था़ उन्होंने कहा कि मो साहब के बताये मार्ग पर चल कर विश्व में शांति फैलायी जा सकती है़ कार्यक्रम को मौलाना उस्मान समेत कई लोगों ने संबोधित किया़ जुलूस में बोकचमा, डाडी, पतहा, बन्हे, लिपदा, केवटा के बच्चे व मौलाना शामिल थे़ लोगों ने कई गांवों का भ्रमण किया. मौके पर गांवों में जलसा-जुलूस का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में मो बसारत, हैदर समेत मौलाना जावेद, मो नासिर, मनोवर, मौलाना जयीद, मो अब्बास, मो मुबारक, मुजमील, मो कौसर आदि ने अहम भूमिका निभायी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें