चतरा : लमटा पंचायत के हर्षनाथपुर टोला के ग्रामीण डायरिया की चपेट में हैं. दो दिनों में कई लोग डायरिया की जद में आ गये है. एक ही परिवार के चार लोग पीड़ित हैं.
सोमवार की शाम डायरिया से तेतर भुइयां की पुत्री डेगनी कुमारी (17) की मौत हो गयी., जबकि परेंदवा देवी, सानिया कुमारी, किरन कुमारी, सुशील कुमार, अजय कुमार, रोहित भुइयां समेत अन्य का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
अस्पताल से छुट्टी मिलने पर बच्चे जब घर पहुंचे तो पुन: कै–दस्त प्रारंभ हो गया. हालांकि सूचना पाकर सिमरिया के चिकित्सक लमटा पहुंच कर बच्चों का इलाज कर रहे हैं. लमटा स्वास्थ्य उपकेंद्र में नियमित रूप से एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के नहीं रहने के कारण डायरिया पीड़ितों का इलाज समय पर नहीं हो पाया.
भाजपा नेता भोला प्रसाद व मुखिया अमित चौबे के प्रयास से एंबुलेंस मंगा कर पीड़ित ग्रामीणों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अब तक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया गया.
श्री प्रसाद ने बताया कि उक्त गांव में तीन दिनों से डायरिया फैला है. एएनएम व सहिया समय पर गांव पहुंच कर इलाज करती तो डेगनी की मौत नहीं होती. श्री प्रसाद ने सीएस से एएनएम व सहिया पर कार्रवाई करने की मांग की.