कान्हाचट्टी : माओवादियों ने प्रखंड के कोल्हैया गांव में साबिर मियां के खेत में लगे एयरटेल टावर को शनिवार की देर शाम उड़ा दिया़ घटना को अंजाम देने करीब डेढ़ सौ माओवादी पहुंचे थ़े उन्होंने टावर को सिलिंडर बम लगा कर टावर को उड़ाया़ धमाका इतना जोरदार था कि दस किमी तक इसकी आवाज लोगों को सुनाई दी़. ग्रामीणों ने बताया कि माओवादी साढ़े सात बजे गांव को अपने कब्जे में कर लिया़ इसके बाद आठ बजे घटना को अंजाम दिया़ जानकारी के अनुसार माओवादियों ने साबिर मियां के घर जाकर अपने को पुलिस वाला बता कर घर का दवरवाजा खुलवाया़ इसके बाद टावर की चाभी मांगी.
फिर सिलिंडर बम लगा कर उड़ा दिया़ माओवादी साबिर मियां को भी तलाश रहे थ़े घटना के बाद माओवादी एक परचा छोड़ गये है. परचे ग्रीनहंट, पुलिस-टीपीसी गंठजोड़ व रीजनल सह टेक्निकल सदस्य संजय गंझू को पुलिस कस्टडी में रख कर प्रताड़ित करने के विरोध में घटना को अंजाम देने की बात कही गयी है़ माओवादी प्रवक्ता मानस ने कहा कि ग्रीनहंट के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी़ मालूम हो कि चार दिन पूर्व माओवादियों ने इटखोरी में बारूदी सुरंग विस्फोट कर घटना का अंजाम दिया था़ जिसमें एक हवलदार की मौत व तीन अन्य पुलिस के जवान घायल हो गये थ़े एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने माओवादियों द्वारा टावर उड़ाये जाने की घटना की पुष्टि की है़ साथ ही माओवादियों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाये जाने की बात कही है़