प्रखंड में धान क्रय केंद्र नहीं खुला टंडवा. एक ओर जहां मौसम की मार की वजह से धान की उत्पादन क्षमता कम हो गयी है, वहीं दूसरी ओर धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है़ इस बार प्रखंड में कहीं भी धान क्रय केंद्र नहीं खुला है. ऐसे में किसान औने-पौने दाम में व्यापारियों के हाथों धान बेचने को मजबूर हैं.
पिछले वर्ष किसानों ने 1350 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की बिक्री की थी. इस बार 1100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदारी की जा रही है, जो पिछले वर्ष से प्रति क्विंटल 250 रुपये कम है़ किसान महेंद्र महतो ने बताया कि किसानों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. इस वजह से हमें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है़