चतरा : एनआरएचएम अनुबंधकर्मी गुरुवार को भी हड़ताल पर रहे. कर्मियों ने सीएस कार्यालय, डीएस, एसीएमओ, मलेरिया कार्यालय व लैब में ताला जड़ दिया. सिविल सजर्न डॉ विनोद उरांव के रांची से चतरा आकर सभी कार्यालयों का ताला खुलवाया. कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण लैब, एक्स-रे, एचआइबी टेस्ट, टीबी वार्ड, जन औषधि केंद्र आदि सेवाएं ठप रही. मरीजों को काफी दिक्कत हुई.
ज्ञात हो कि विभिन्न मांगों को लेकर कर्मी तीन जुलाई से सांकेतिक हड़ताल पर हैं. कर्मियों का लगभग सात माह से मानदेय लंबित है. गुरुवार को कर्मी सदर अस्पताल के बाहर धरना पर बैठे रह़े
काम बाधित नहीं होगा : सीएस
सीएस डॉ विनोद उरांव ने कहा कि कर्मियों की हड़ताल से सेवाएं बाधित नहीं होगी. पुराने कर्मियों के सहारे काम-काज कराया जा रहा है. कर्मियों की मांग को राज्य सरकार ही पूरा कर सकती है. राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है.
प्रतापपुर त्न प्रतापपुर अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत लगभग 25 कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर है. गुरुवार को कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आवास के सामने धरना दिया.